बुलंदशहर में मंगलवार को छाई धुंध:हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में,AQI 250 के पार,जनजीवन प्रभावित...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

January 07, 2026

बुलंदशहर में मंगलवार को छाई धुंध:हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में,AQI 250 के पार,जनजीवन प्रभावित...TV Newsकल तक

बुलंदशहर जिले में मंगलवार दोपहर अचानक घनी धुंध छा गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी तेजी से बढ़कर 250 के पार पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को बुलंदशहर का AQI 250 से अधिक दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को यह 163 था, जबकि 3 जनवरी को AQI 133 पर था। एक ही दिन में AQI में यह तेज वृद्धि चिंताजनक है। धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते देखे गए। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की भी शिकायत की। विशेषज्ञों ने धुंध और प्रदूषण के कारण सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की कम रफ्तार और प्रदूषक तत्वों के जमाव के कारण धुंध और प्रदूषण में वृद्धि हुई है।

Published on January 07, 2026 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0