ADG भानु भास्कर ने स्याना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया:जरूरी निर्देश दिए,अभिलेखों, मेस और आवासीय सुविधाओं की जांच किए...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 17, 2025

ADG भानु भास्कर ने स्याना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया:जरूरी निर्देश दिए,अभिलेखों, मेस और आवासीय सुविधाओं की जांच किए...TV Newsकल तक

मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने देर शाम स्याना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लगभग ढाई घंटे तक चला, जिसमें उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने थाने की मेस, पुलिसकर्मियों के आवास और यातायात व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जांच की। उन्होंने मेस की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, आवासीय सुविधाओं और पुलिसकर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई। एडीजी ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों, मालखाने, हवालात और सीसीटीवी व्यवस्था की भी जांच की। एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, क्षेत्र अधिकारी रामकरण सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा सहित सभी पुलिस बल मौजूद रहा। निरीक्षण के अंत में, एडीजी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से जनसुनवाई को प्राथमिकता देने, फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार करने और शासन की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। एडीजी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Published on December 17, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0