बुलंदशहर में बीपीएड प्रथम वर्ष की वरीयता सूची जारी:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 9 नवंबर तक प्रवेश का मौका...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 31, 2025
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने बीपीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए वरीयता और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। वरीयता सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को 9 नवंबर तक प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों को 10 से 17 नवंबर तक प्रवेश का मौका दिया जाएगा। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि वस्तुनिष्ठ परीक्षा और निर्धारित अंकों के आधार पर तैयार यह सूची संबंधित कॉलेजों में लागू होगी। वरीयता सूची के विद्यार्थी 9 नवंबर तक आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज और निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। प्रतीक्षा सूची के छात्र-छात्राएं 10 से 17 नवंबर के बीच रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकेंगे, जिसके बाद प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। सीसीएसयू ने कॉलेजों को दिसंबर-2025 विषम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों के आंतरिक परीक्षा अंक 19 नवंबर तक पोर्टल https://eesuniversityweb.in/ पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने इसकी जानकारी दी। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अंक अपलोड न होने की स्थिति में विद्यार्थियों के सैद्धांतिक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाएंगे। विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा न होने पर संबंधित कॉलेज स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्राचार्य डॉ. अंशु बंसल ने बताया कि बीए, बीकॉम (प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष) और एमए (प्रथम, द्वितीय वर्ष) की आंतरिक परीक्षाएं 4 नवंबर से शुरू होंगी। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय ने भी अपनी आंतरिक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। छात्राओं को सुबह 9 बजे यूनिफॉर्म में महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के लिए पुनः परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। संबंधित कक्षाओं की छात्राएं किसी भी जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क कर सकती हैं।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025