बुलंदशहर के 6902 वाहन दिल्ली में नहीं कर पाएंगे प्रवेश:दिल्ली में BS-3 वाहनों पर प्रतिबंध लागू,परिवहन विभाग ने शुरू की पहचान...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 01, 2025
बुलंदशहर। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 1 नवंबर से बुलंदशहर जिले के 6902 व्यावसायिक और यात्री वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ये सभी वाहन बीएस-3 या उससे कम मानक के हैं। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों की पहचान शुरू कर दी है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को देखते हुए यह फैसला लिया है। बीएस-3 या उससे कम मानक वाले व्यावसायिक और यात्री वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हालांकि, बीएस-4, बीएस-6, सीएनजी, पीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। जिले से प्रतिदिन बड़ी संख्या में निजी बसें दिल्ली तक संचालित होती हैं। इन वाहनों के संचालन पर रोक लगने से व्यापार और उद्योगों पर असर पड़ने की आशंका है। यात्रियों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में, अक्टूबर में पहली बार बुलंदशहर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 90 और खुर्जा का 95 मापा गया, जो 100 से कम था। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी और मध्यम गति की हवा चलने से मौसम साफ हुआ और धुंध की चादर हट गई, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि बूंदाबांदी से मौसम साफ हुआ है और हवा अच्छी श्रेणी में है। एआरटीओ प्रशासन सतीश कुमार ने बताया कि जिले में 6902 व्यावसायिक वाहन बीएस-3 या उससे कम श्रेणी के हैं, जिनके दिल्ली प्रवेश पर रोक लग जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सर्दी बढ़ने और हवा थमने से वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ सकता है। इन वाहन संचालकों को दिल्ली न जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025