बुलंदशहर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़:6 गिरफ्तार,हवाला और ऑनलाइन गेमिंग से लोगों के खातों से रुपए निकालते थे...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 04, 2025
बुलंदशहर पुलिस ने हवाला और ऑनलाइन गेमिंग के पैसों का इस्तेमाल कर लोगों के बैंक खातों से रुपये निकालने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सिकंदराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक व्यक्ति के लापता होने और फिरौती की मांग के बाद शुरू हुई जांच के दौरान की गई। सिकंदराबाद निवासी धनेश पुत्र प्रमोद ने 25 नवंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता प्रमोद घर से लापता हो गए हैं। शिकायत के अनुसार, धनेश को अज्ञात नंबरों से फोन आने लगे, जिसमें बताया गया कि उनके पिता को बंधक बना लिया गया है और उन्हें छुड़ाने के लिए 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस आधार पर सिकंदराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान, 2 दिसंबर 2025 को सिकंदराबाद पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक गाड़ी, एक चेक बुक और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे हवाला और ऑनलाइन गेमिंग के पैसों को चीन व अन्य देशों में भेजने के लिए भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे। वे इन लोगों को लालच देकर या धमकाकर उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराते थे और फिर उन खातों से रुपये निकलवा लेते थे। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 25 नवंबर 2025 को प्रमोद को रुपयों का लालच देकर बुलाया था। इनमें से 13 लाख 90 हजार रुपये प्रमोद को सोनीपत ले जाकर उसके खाते से निकलवा लिए गए थे। उसके खाते में हवाला के 19 लाख 90 हजार रुपये जमा कराए गए थे। शेष 6 लाख रुपये प्रमोद के फोन से 1930 पर कॉल करके उसके खाते में होल्ड करा दिए गए थे। यही 6 लाख रुपये उसके घरवालों से फिरौती के तौर पर मांगे गए थे। प्रमोद भी गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित (सोनीपत, हरियाणा), करन (गुरुग्राम, हरियाणा), अमर शर्मा उर्फ केशव (गुरुग्राम, हरियाणा), राजकुमार (बुलंदशहर), शिवम (बुलंदशहर) और प्रमोद (बुलंदशहर) के रूप में हुई है।
Related Articles
सिकंदराबाद की फ्रेंड्स कॉलोनी में टूटा विद्युत केबल:विभाग पर देरी का आरोप,बाल-बाल बचे लोग...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 04, 2025
अरनिया में ट्रैक्टर-कैंटर भिड़े, चार घायल:चालक फरार,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 04, 2025
अरनिया में पुराने हाईवे के चौड़ीकरण-सौंदर्यीकरण की नापजोख:टीएचडीसी से बिजली घर चौराहे तक मार्ग का सर्वे शुरू...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 04, 2025