अनूपशहर पोस्ट ऑफिस पर आधार के लिए भीड़:सुविधाओं की कमी से लोग परेशान,सुबह 6 बजे से इंतजार...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 01, 2025

अनूपशहर में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग सुबह 6 बजे से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं। शहर के डाकघर में महीने की पहली तारीख को आधार संबंधी सेवाओं के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ती है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए टोकन के लिये घंटों लाईन मे लगते हैं। सुबह की कड़ाके की सर्दी में भी उन्हें खुले में खड़ा रहना पड़ता है, और कई बार नंबर न आने पर उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। कस्बे के निवासी बालकिशन और गांव के रोहित आदि ने बताया कि वे सुबह 6 बजे से ही लाइन में लगे हैं। उनका कहना है कि महीने की पहली तारीख को ही टोकन बांटे जाते हैं, और देर से आने पर टोकन खत्म हो जाते हैं।केवल टोकन धारकों के ही आधार कार्ड बनाए या संशोधित किए जाते हैं। गांव से आई एक महिला ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उन्हें घर का सारा काम छोड़कर सुबह छह बजे से लाइन में लगना पड़ता है।करीब तीन घंटे तक लाइन में रहने के बावजूद टोकन मिलने की उम्मीद भगवान भरोसे ही रहती है। उन्होंने भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहने की बात कही। लोगों ने पोस्ट ऑफिस में ऑपरेटर बढ़ाने और बैठने जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। कुछ लोगों ने शहर में और अधिक स्थानों पर आधार सेवाएं शुरू करने की मांग की है,ताकि भीड़ और अव्यवस्था को कम किया जा सके।उनका मानना है कि इससे लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी और प्रक्रिया सुगम होगी। हालांकि, लोगों का कहना है कि डाकघर में महीने की पहली तारीख को ही पूरे महीने के लिए टोकन वितरित किए जाते हैं। अनूपशहर में डाकघर के अलावा,स्टेट बैंक और टाउन स्कूल में भी आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए जाते हैं। इसके विपरीत,स्टेट बैंक में आधार संशोधन केंद्र का काम देख रहे प्रमोद ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन टोकन का वितरण किया जाता है,जिससे लोगों को थोड़ी आसानी होती है।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025