कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी तेज:500 CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी,श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 04, 2025

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी तेज:500 CCTV और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी,श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के अनूपशहर में आयोजित हो रहे लक्खी मेले की निगरानी इस बार खुफिया तंत्र द्वारा की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 100 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर विशेष खुफिया कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। इन खुफिया कैमरों का संचालन सीधे एसएसपी द्वारा तैयार किए गए एक विशेष कंट्रोल रूम से किया जा रहा है। यह मेला 150 वर्ष से अधिक पुराना है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया है। गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय गोताखोरों और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 3 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसपास के जनपदों से श्रद्धालु आकर तीन दिनों तक अल्पवास करते हैं।

Published on November 04, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0