बुलंदशहर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा:48 लाख का जुर्माना,22 घरों में 52 किलोवाट की चोरी पकड़ी...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 23, 2025
बुलंदशहर में ऊर्जा निगम की टीम ने नरसलघाट, सरायकाजी और ऊपरकोट क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने वाले क्षेत्रों में की गई जांच में 22 घरों में 52 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में नगर टीम के साथ हापुड़ और गाजियाबाद की विजिलेंस टीम भी शामिल थी। चोरी के मामलों में सीधे केबल डालकर और मीटर से पहले कट लगाकर बिजली का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि उपभोक्ता चोरी की बिजली से एसी और अन्य उपकरण चला रहे थे। कुछ लोग भैंसों के तबले में भी चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे। टीम को देखकर कई उपभोक्ताओं ने दरवाजे बंद कर लिए। कुछ ने चेकिंग का विरोध भी किया। हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही। साथ ही उन पर कुल 48.01 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऊर्जा निगम ने सभी 22 दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई मॉर्निंग रेड अभियान के तहत की गई, जो पिछले कुछ दिनों से जिले में चल रहा है। साथ ही नरसलघाट, सरायकाजी, ऊपरकोट क्षेत्र में 50 स्मार्ट मीटर लगाए गए। चेकिंग के दौरान विद्युत नगरीय वितरण खंड बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय, नगरीय खंड के तीन उपखंड अधिकारी, चार सहायक अभियंता मीटर, चार अवर अभियंता, पांच टीजी-टू, नौ लाइनमैन, स्मार्ट मीटर टीम समेत 157 विद्युतकर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025