बुलंदशहर नगर पालिका को 4 करोड़ रुपये जारी:कमेटी का गठन,वायु प्रदूषण नियंत्रण पर खर्च होंगे कुल 8 करोड़ रुपये...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 24, 2025

बुलंदशहर नगर पालिका को 4 करोड़ रुपये जारी:कमेटी का गठन,वायु प्रदूषण नियंत्रण पर खर्च होंगे कुल 8 करोड़ रुपये...TV Newsकल तक

बुलंदशहर शहर को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने एनवायरमेंट प्रोटेक्शन फंड (ईपीसी) के तहत नगर पालिका को 4 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय सिटी लेवल इंप्लीमेंटेशन कमेटी (सीएलआईसी) का गठन किया गया है। नगर निकायों और प्रदूषण विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में जुर्माने के तौर पर 150 करोड़ रुपये का ईपीसी फंड इकट्ठा किया है। इसी धनराशि से विभिन्न क्षेत्रों में वायु प्रदूषण कम करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कुल 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन शासन ने अधिकतम 8 करोड़ रुपये देने पर सहमति दी थी। इसी के तहत अब नगर पालिका को 4 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। इस धनराशि का उपयोग शहरी क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर, विभिन्न सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, वाटर स्प्रिंकलर, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन (एमआरएसएम) और एयर स्मॉग गन खरीदने में किया जाएगा। अब अन्य आवश्यक संसाधन जुटाने की तैयारी चल रही है। नगर पालिका के पास पहले से ही एक स्मॉग गन और एमआरएफ सेंटर उपलब्ध हैं। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। इस समिति में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को सचिव, विकास प्राधिकरण के सचिव, जल निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, सीओ ट्रैफिक और उद्योग विभाग के उपायुक्त को सदस्य बनाया गया है। शहर की सड़कों पर वाहनों के दबाव से उड़ने वाली धूल की समस्या के समाधान के लिए कुछ प्रमुख सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि ईपीसी के तहत शासन ने आठ करोड़ रुपये देने की सहमति दी थी। इनमें कालाआम चौराहे से स्याना अड्डा, शिवम लॉज, डीएवी तिराहा तक; अंसारी रोड से रोडवेज बस स्टैंड; तहसील रोड से यमुनापुरम की मुख्य रोड; और चांदपुर अंडरपास से तहसील रोड तक के हिस्से शामिल हैं। तैयार प्रस्तावों के सापेक्ष चार करोड़ की धनराशि जारी की गई है।जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्य शुरू कराए जाएंगे।

Published on October 24, 2025 by Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0