बुलंदशहर में 35 लाख की लाइब्रेरी एक साल से बंद:छात्र निजी लाइब्रेरी में मोटी फीस देने को मजबूर...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 02, 2025
बुलंदशहर नगर पालिका द्वारा डीएवी फ्लाईओवर के नीचे 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित लाइब्रेरी एक साल बाद भी चालू नहीं हो पाई है। 15वें वित्त आयोग की धनराशि से बनी यह लाइब्रेरी अब केवल एक शोपीस बनकर रह गई है, जिससे शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण लाइब्रेरी की हालत बिगड़ती जा रही है। इसके अंदर धूल की मोटी परत जम गई है, फर्नीचर पर जंग लगने लगा है और दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। छात्रों को निजी लाइब्रेरी में मोटी फीस देकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। विद्यार्थी सचिन वशिष्ठ ने बताया कि निर्माण के बाद से ही लाइब्रेरी के ताले नहीं खुले हैं और न ही यहां कोई पुस्तकें रखी गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द लाइब्रेरी चालू नहीं हुई तो छात्र आंदोलन करेंगे। दिनेश कुमार शर्मा उर्फ सुबोध ने बताया कि उनके बच्चे निजी लाइब्रेरी में पढ़ने को मजबूर हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। नगर पालिका ने इस परियोजना को 15वें वित्त आयोग की राशि से पूरा किया था और इसे शहर में एक मॉडल लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने की योजना थी। हालांकि, अभी तक न तो कोई संचालन समिति गठित की गई है, न ही इसे किसी विभाग को हस्तांतरित किया गया है और न ही स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि लाइब्रेरी का जल्द आवंटन किया जाए, इसका संचालन किसी योग्य संस्थान को सौंपा जाए और यहां पुस्तकें, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। यदि लाइब्रेरी का संचालन शुरू होता है, तो इससे आसपास के बच्चों को एक सुरक्षित अध्ययन स्थल मिलेगा और फ्लाईओवर के नीचे के स्थान का भी सदुपयोग होगा।
Related Articles

खुर्जा में बेटे की जान को खतरा बताकर गलत जांच रिपोर्ट दी:गलत लैब रिपोर्ट पर किसान यूनियन का हंगामा...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 02, 2025

जल निगम पाइपलाइन गड्ढे में नाली का पानी:स्कूल वाहन फंस रहे,परशुराम चौक के पास सड़क धंसने का खतरा..TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 02, 2025

बुलंदशहर के परवाना में कर्बला पर चारदीवारी बनी:क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कराया निर्माण कार्य...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 02, 2025