खुर्जा में फर्जी जनसुविधा केंद्र पकड़ा:30 आधार कार्ड और उपकरण बरामद,संचालक गिरफ्तार...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 13, 2025
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में एक फर्जी जनसुविधा केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से 30 आधार कार्ड, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप और दो प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं थाना खुर्जा नगर की मिशन शक्ति टीम ने एक सूचना के आधार पर राणा जनसेवा केंद्र पर कार्रवाई की। टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक दिन पहले खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह के निर्देश पर की गई थी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अतुल कुमार पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी श्रीराम सोसाइटी, कस्बा व थाना खुर्जा नगर, बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 318(1), 336(1), 338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोप है कि अभियुक्त जनसुविधा केंद्र पर आने वाले लोगों से उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता या अन्य प्रविष्टियां जुड़वाने के नाम पर अधिक पैसे लेता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 आधार कार्ड, एक लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक कीबोर्ड और दो माउस बरामद किए हैं। वह UIDAI में आधार प्रविष्टियां अपडेट कराए बिना ही लोगों को उनकी मनचाही प्रविष्टियों वाला एक कूटरचित या फर्जी आधार कार्ड दे देता था, जो असली आधार कार्ड जैसा ही दिखता था। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कोतवाल पंकज राय, उपनिरीक्षक प्रीति कुमारी, अंजू बघेल, जितेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल संजीव कुमार शामिल थे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025