खुर्जा देहात पुलिस ने टप्पेबाजी का खुलासा किया:जेल भेजे,जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 30, 2025

खुर्जा देहात पुलिस ने टप्पेबाजी का खुलासा किया:जेल भेजे,जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार...TV Newsकल तक

खुर्जा देहात पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उनके पास से ठगी के 60 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार को खुर्जा देहात थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर दुदुपुर नहर पुल के निकट से इन वांछित आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अर्जुन उर्फ शिवओम, विष्णु (दोनों निवासी गांव चरौरा, थाना औरंगाबाद) और प्रेमराज (निवासी गांव भवासी, थाना औरंगाबाद) के रूप में हुई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस...

सीओ ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उन्होंने बीते 3 अक्टूबर को खुर्जा देहात क्षेत्र के शिवा होटल में अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे थे और मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जमीन बेचने और खरीदने वाले व्यक्तियों से संपर्क करते थे। वे उन्हें जुए में रुपये जीतकर अधिक लाभ दिलाने का लालच देते थे। पहले दिन वे पीड़ितों को अधिक पैसे मिलने का झांसा देते थे, जिसके बाद विश्वास का फायदा उठाकर उनसे बड़ी रकम लेकर फरार हो जाते थे।

Published on October 30, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0