बुलंदशहर के मालखाने में आग का मामला:अंदरूनी या बाहरी आरोपी व्यक्ति की तलाश,3 महीने बाद दर्ज हुई रिपोर्ट...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

August 16, 2025

बुलंदशहर के मालखाने में आग का मामला:अंदरूनी या बाहरी आरोपी व्यक्ति की तलाश,3 महीने बाद दर्ज हुई रिपोर्ट...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली के मालखाने में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना 7 मई 2025 की है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट 11 अगस्त को दर्ज की है। मालखाने में रखा विभिन्न वर्षों का माल मुकदमाती जलकर राख हो गया है। पुलिस के सामने कई सवाल हैं। पहला यह कि आरोपी अंदरूनी है या बाहरी। अगर अंदरूनी है तो मालखाने में क्या गायब किया गया। बाहरी होने पर सवाल उठता है कि उसे मालखाने की चाबी कैसे मिली। साथ ही यह भी कि वह किसकी मदद से वहां पहुंचा। एक अहम सवाल यह भी है कि ड्यूटी पर तैनात संतरी ने घटना के दिन या अगले दिन रिपोर्ट क्यों नहीं लिखवाई। माल मुकदमाती के जलने से कई मुकदमों पर असर पड़ने की आशंका है। तीन महीने बाद रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर लोगों में चर्चा है कि यह किसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। गुलावठी कोतवाली के एसएसआई सरबर खां को मामले की जांच सौंपी गई है।

Published on August 16, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0