अनूपशहर कार्तिक मेला: नो-व्हीकल जोन,277 पुलिसकर्मी तैनात:भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए 5 नवंबर तक लागू रहेगा नियम...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 03, 2025

अनूपशहर कार्तिक मेला: नो-व्हीकल जोन,277 पुलिसकर्मी तैनात:भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए 5 नवंबर तक लागू रहेगा नियम...TV Newsकल तक

अनूपशहर में कार्तिक मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मेला क्षेत्र को 'नो-व्हीकल ज़ोन' घोषित किया गया है। यह प्रतिबंध 3 नवंबर से लागू होकर 5 नवंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस घोषणा के तहत, मेले के भीतर किसी भी सामान्य वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, अनूपशहर कस्बे के स्थानीय निवासी भी अपने दोपहिया वाहनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, पुलिस और आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भारी भीड़ और सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से इस व्यवस्था का सम्मान करने और सहयोग करने की अपील की है, साथ ही शहर में रहने वाले निवासियों से भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों का उपयोग करने से बचने का आग्रह किया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र में कुल 10 बैरियर लगाए गए हैं। मेले के दौरान 277 पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पूरे क्षेत्र को पांच ज़ोन में बांटा गया है, और प्रत्येक ज़ोन की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। गंगा घाटों पर पीएसी की फ्लड प्लाटून भी तैनात की गई है। सुरक्षा ड्यूटी में 12 इंस्पेक्टर, 63 दरोगा, 13 महिला दरोगा, 172 पुरुष सिपाही और 27 महिला सिपाही तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में एक बम स्क्वॉड और एक डॉग स्क्वॉड टीम भी तैनात की गई है। यातायात को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है, और बाहरी वाहनों के लिए मेले के बाहरी हिस्सों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Published on November 03, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0