जेपी विद्या मंदिर में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता:27 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,सतलुज सदन बना चैंपियन...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 01, 2025

जेपी विद्या मंदिर में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता:27 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,सतलुज सदन बना चैंपियन...TV Newsकल तक

जेपी विद्या मंदिर मुख्य परिसर में 1 नवंबर 2025, शनिवार को अंतर सदन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सतलुज सदन ने 210 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगा सदन दूसरे और कावेरी सदन तीसरे स्थान पर रहा। कुल 27 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों के लिए भी 'फन स्पोर्ट्स' के तहत 16 प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए। सीनियर ब्वॉय में नमन यादव और सीनियर गर्ल्स में धृतिका ने यह सम्मान प्राप्त किया। मिडिल ब्वॉय में नितेश और मिडिल गर्ल्स में आराध्या बंसल को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। जूनियर ब्वॉय में यश और जूनियर गर्ल्स में अवनी दुबे ने भी सर्वश्रेष्ठ एथलीट का स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने इंटर-हाउस चैंपियनशिप के विजेताओं, उनके कोचों और हाउस मास्टर्स को बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षकों और हाउस मास्टर्स के मार्गदर्शन की सराहना की, जिसने युवा एथलीटों को निपुण व्यक्तियों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों के असाधारण कौशल, टीम वर्क और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम का संयोजन रोहित कुमार, अंकित कुमार सुराण और विवेक वर्मा ने किया। प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और अध्यापिकाओं का योगदान रहा।

Published on November 01, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0