बुलंदशहर में 250 खिलाड़ियों का जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर:जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया समापन....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 16, 2025

बुलंदशहर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शर्मा इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण शिविर में लगभग 250 खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन भार वर्गों में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
उनका स्वागत माला पहनाकर और पुष्प वर्षा के साथ किया गया। छात्राओं की प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने सराहा। डॉ. तेवतिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए शिक्षा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। समापन समारोह में डॉ. तेवतिया ने छात्राओं को प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।
Related Articles
No related articles found