14 जनपदों के 250 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम:नरौरा में तीन दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता,दौड़ से लेकर कबड्डी का खेल...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 23, 2025

नरौरा के जीवनदत्त जी महाराज सरस्वती शिशु एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं जन शिक्षा समिति के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स एवं दलीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद भोला सिंह ने किया था। प्रतियोगिता विद्यालय परिसर एवं एनएपीएस खेल मैदान में आयोजित हो रही है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों से जुड़े 45 विद्यालयों के करीब 250 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। खेलों में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। लंबी कूद में अंडर-14 बालक वर्ग में सूरज कश्यप प्रथम, सोफिया द्वितीय और शिवा तृतीय रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में शौर्य प्रथम और मयंक द्वितीय रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में दीक्षा ने प्रथम और सोपिया नाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ऊंची कूद और गोला फेंक में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अंडर-14 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में तनिष्का प्रथम, राशि द्वितीय और वंशिका तृतीय रहीं। 200 मीटर में राधिका, प्रियांशी और साक्षी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में हिना प्रथम, आंशिक द्वितीय और चंचल तृतीय रहीं। लंबी कूद में तनिष्का, प्रियांशी और खुशी ने बाजी मारी। गोला फेंक में वर्णिका, राधिका और खुशबू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में चंचल, वर्षा और रितिका विजयी रहीं।
उत्साह और उमंग का माहौल...
प्रतियोगिता की व्यवस्था एवं संचालन में भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह मंत्री रमेश चंद्र पांडे, विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, विद्यालय समिति के अध्यक्ष मुकेश राज वार्ष्णेय, जिला संघ चालक डॉ. वी.के. सिंह, नवनीत शर्मा, संजय सिंघल, बी.बी. सिंह, संजय भारद्वाज, प्रताप बच्चन, राजू यादव, ओ.पी. वर्मा आदि गणमान्य मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी खेलों का भरपूर आनंद लिया।
Related Articles

बुलंदशहर में 250 खिलाड़ियों का जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर:जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया समापन....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 16, 2025