स्याना में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार:कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे,नाम बदलकर करता था अपराध...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 19, 2025
स्याना की खानपुर पुलिस और गौतमबुद्धनगर एसटीएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर देवेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी देर रात खानपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास से हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवेश वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शांतिदीप वर्मा उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। वह बहराइच के खत्रीवाड़ा नया छावनी सरकार सिविल लाइन का मूल निवासी है, जिसका वर्तमान पता शाहजहांपुर के ग्राम बढ़ेपुर, थाना तिलहर है। देवेश वर्मा एक शातिर अपराधी है जो अपराध करने के बाद अक्सर अपना नाम-पता बदलकर दूसरे जनपदों में चला जाता था। देवेश वर्मा स्याना थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे (मुअसं- 309/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट) में वांछित था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह विभिन्न जिलों में अलग-अलग नामों से जेल जा चुका है और जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपनी पहचान बदल लेता था। उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर सहित कई जिलों में लूट, हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। खानपुर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, दो बैंक पासबुक, चार एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया गया है। इस गिरफ्तारी अभियान में थाना खानपुर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नसीम अहमद, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल गोपाल चौधरी, कांस्टेबल राकेश कुमार और चालक हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल थे।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025