नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार:युवती से 2.16 लाख रुपए ठगे,दो आरोपी पकड़े,लैपटॉप और मोबाइल बरामद...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

August 25, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार:युवती से 2.16 लाख रुपए ठगे,दो आरोपी पकड़े,लैपटॉप और मोबाइल बरामद...TV Newsकल तक

‎बुलंदशहर साइबर क्राइम पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष कुमार बिहार के बेतिया और सचिन कुमार आगरा के रहने वाले हैं। दोनों को महाराणा प्रताप तिराहा के पास से पकड़ा गया। ‎मामला 17 जुलाई 2025 का है। पीड़िता आयुषी सिन्हा ने बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया। ‎पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 12 कीपैड मोबाइल फोन, 2 स्मार्टफोन और 12 एक्टिव सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों ने ICICI बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग खातों में कुल 2,16,800 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने दो अन्य साथियों बहाव आलम और इशुफ खान के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे। गिरोह ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स से बेरोजगारों का डेटा खरीदता था। फिर उन्हें फोन कर नौकरी के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना बुलंदशहर में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस और 66D आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Published on August 25, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0