दो दिन बाद लोगों को मिली धुंध से राहत:वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के करीब पहुंचा...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 29, 2025

दो दिन बाद लोगों को मिली धुंध से राहत:वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के करीब पहुंचा...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में दो दिन बाद घनी धुंध से राहत मिली है। बुधवार सुबह शहर का मौसम साफ रहा, हालांकि हवा में ठंडक महसूस की गई। पर्यावरण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के आसपास दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। यह पिछले दो दिनों की तुलना में सुधार का संकेत है, जब AQI औसतन 240 था और दृश्यता भी काफी कम थी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है। इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और तेज हवाएं प्रदूषण के स्तर को और कम कर सकती हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। हालांकि, इसके साथ ही सर्दी का असर भी तेज हो जाएगा। स्थानीय निवासियों ने भी मौसम में आए बदलाव को महसूस किया है। शहर के निवासी अजय शर्मा ने बताया, "पिछले कुछ दिनों से सुबह इतनी धुंध थी कि सड़क पर कुछ मीटर आगे तक देखना मुश्किल हो जाता था। आज राहत महसूस हो रही है, लेकिन ठंड बढ़ गई है।" स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-सवेरे बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है। आगामी दिनों के लिए संभावित पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश, अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट, और वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ ठंड में बढ़ोतरी शामिल है। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में गिरावट के दौरान बुजुर्गों और बच्चों को ठंडी हवाओं से बचाना आवश्यक है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड के साथ हवा में नमी बढ़ने की संभावना है, जिससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन का असर और तेज हो सकता है

Published on October 29, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0