बुलंदशहर में 200 रुपए के लिए भाई की हत्या की:पुलिस ने दर्ज किया केस,सूरजपुर मखेना गांव में हुआ विवाद...TV Newsकल तक
Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
October 21, 2025
बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में 200 रुपए के विवाद में एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई की हत्या कर दी। यह घटना रविवार देर रात दौलतपुर चौकी के सूरजपुर मखेना गांव में हुई। जब बबलू और उसके चचेरे भाई सुनील के बीच जुआ खेलते समय झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने बबलू की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बबलू की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब जानिए पूरा मामला....
बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में 200 रुपए के विवाद में एक भाई ने दूसरे चचेरे भाई की हत्या कर दी। यह घटना रविवार देर रात करीब 11 बजे दौलतपुर चौकी के सूरजपुर मखेना गांव में हुई। दोनों भाइयों में 200 रूपए के लिए विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बबलू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया...
बबलू के भाई सचिन ने आरोपी सुनील के खिलाफ डिबाई कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। डिबाई कोतवाली प्रभारी रवि रतन ने बताया कि मृतक के भाई सचिन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के घर दबिश भी दी गई लेकिन वह नहीं मिला है जल्द से जल्द उसे पड़कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जुआ खेलते समय हुआ था झगड़ा...
ग्रामीणों विक्रम पुत्र श्रीपाल,देवेंद्र पुत्र हुकम सिंह,गजेंद्र पुत्र भागीरथ, बृजेश पुत्र सत्य प्रकाश, धर्मवीर पुत्र भूप सिंह, अंकित पुत्र बुद्ध सेन के अनुसार, बबलू और उसके चचेरे भाई सुनील के बीच जुआ खेलते समय झगड़ा हो गया था। सुनील ने बबलू से 200 रुपए मांगे, लेकिन बबलू ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर सुनील ने बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी।
हत्या के बाद परिवार में पसरा मातम...
परिजनों ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई थी। बबलू मजदूरी का काम करता है और दीपावली पर ही गांव आया था। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है और वह दो बच्चों का पिता है। बबलू की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में मातम पसरा है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025