बुलंदशहर मुकेश हत्याकांड का खुलासा:शराब के नशे में गाली देने पर की थी हत्या,2 आरोपी गिरफ्तार...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 10, 2025
बुलंदशहर में मुकेश हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक मुकेश शराब पीकर अक्सर आरोपियों को गालियां देता था, जिससे नाराज होकर उसकी हत्या की गई और शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। यह घटना 4 नवंबर, 2025 को सामने आई थी, जब अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के बाद गांव के जंगल में मुकेश पुत्र हरप्रसाद का शव एक पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पुत्र करन की तहरीर पर अहमदगढ़ थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना अहमदगढ़ पुलिस और स्वाट टीम देहात ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पाया गया कि एफआईआर में नामजद सभी व्यक्ति गलत थे। इसके बाद, चार अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने इनमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कुम्मन उर्फ कुम्भीर उर्फ कुंवरपाल ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक मुकेश के साथ अक्सर शराब पीता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुम्मन उर्फ कुम्भीर उर्फ कुंवरपाल पुत्र स्व. मुंशी लाल निवासी सालाबाद, थाना छतारी, बुलंदशहर और पूरन सिंह उर्फ कल्लन पुत्र स्व. कमल सिंह निवासी पोखरगढ़ी, थाना जवां, अलीगढ़ के रूप में हुई है। मुकेश शराब पीकर उसे गंदी गालियां देता था। कुछ दिन पहले मुकेश ने शराब पीकर उसे गालियां दीं और उसके कपड़े फाड़ दिए थे, जिससे कुम्मन को बहुत बुरा लगा। उसने तभी ठान लिया था कि अगर मुकेश ने दोबारा शराब पीकर गाली दी तो वह उसकी हत्या कर देगा। 3 नवंबर, 2025 की शाम को कुम्मन, पूरन सिंह और उनके दो अन्य साथी प्रेम सिंह व नरेंद्र उर्फ राजू उर्फ भूरा मृतक मुकेश की ट्यूबवेल पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद मुकेश ने उन्हें फिर से गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। इसी बात पर चारों ने मिलकर मुकेश का मुंह दबा दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो चारों उसे खींचकर पेड़ के पास ले गए और उसके अंगौछे से गला घोंटकर पेड़ पर लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025