अनूपशहर में 17 टीमों ने लिया भाग:64वीं यूपी सीनियर महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू,महिला सशक्तिकरण पर जोर...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 05, 2025
अनूपशहर की परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी में 64वीं उत्तर प्रदेश सीनियर महिला राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 17 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें यूपी पुलिस, नॉर्थ ईस्ट रेलवे, एसएसबी, मेरठ, बरेली, बीएलडब्ल्यू, अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, प्रयागराज, लखनऊ, कौशांबी और वाराणसी की टीमें शामिल हैं।
*खिलाड़ियों का उत्साह*
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। यूपी बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह और उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महिला खेलों के निरंतर विकास पर भी जोर दिया। इस अवसर पर बुलंदशहर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिराग शर्मा और सचिव भूपेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। रेफरी, तकनीकी अधिकारी और कोच भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। संस्था की सीईओ सपना वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। परदादा परदादी एजुकेशनल सोसाइटी पिछले 25 वर्षों से ग्रामीण बेटियों को शिक्षा, समान अवसर और खेल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। यह संस्था पहली बार इस स्तर की राज्य चैंपियनशिप की मेजबानी कर रही है। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास, नेतृत्व और नए अवसर उपलब्ध कराना है। चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच मेरठ और आगरा के बीच खेला गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसके दौरान कई मुकाबले खेले जाएंगे। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार दिए जाएंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन महिला सशक्तिकरण, खेल संस्कृति के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अवसरों के विस्तार की दिशा में एक पहल है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अनूपशहर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। विद्यालय प्रबंधन ने अनूपशहर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा को धन्यवाद दिया।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025