स्याना के 162 साल पुराने बाजार में सुविधाओं का अभाव:पार्किंग, शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 10, 2025

स्याना के 162 साल पुराने बाजार में सुविधाओं का अभाव:पार्किंग, शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार...TV Newsकल तक

स्याना के मुख्य बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। 162 वर्ष पुराना यह बाजार पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से यह समस्या और गंभीर हो जाती है। गर के बुगरासी मार्ग, गढ़ बस स्टैंड मार्ग, किरन टॉकीज मार्ग और कोतवाली मार्ग को जोड़ने वाला यह मुख्य बाजार 162 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्राहक यहां खरीदारी करने आते हैं। इतनी भीड़ के बावजूद, बाजार के बीचों-बीच कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है। वाहनों के लिए पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए लोग अभी भी पुराने निजी हैंडपंपों पर निर्भर हैं। विशेष रूप से महिला ग्राहकों और बच्चों को सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों और आमजन की इन समस्याओं पर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। व्यापारी गौरव गुलाठी ने बताया कि मेन बाजार में दिनभर हजारों महिला ग्राहक आती हैं, लेकिन एक भी सार्वजनिक शौचालय न होने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शौचालय निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारी सौरभ राय कहते हैं कि नगर का मेन बाजार लगभग 162 वर्ष से भी अधिक पुराना है। बाजार में सबसे जटिल समस्या वाहन पार्किंग की है। वाहन पार्किंग नहीं होने से दिनभर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं स्कूल-कालेज के समय में समस्या और अधिक जटिल हो जाती है। इसलिए जल्द ही किसी स्थान को चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था की जाए। एक और व्यापारी ने बताया कि नगर के बाजारों में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से गर्मी के समय में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं पेयजल के लिए लोगों को अधिकांश पुराने लगे हेड पंपों का ही सहारा है। जिससे बाजार में आने वाले लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। जिम्मेदारों को जल्द ही बाजार में शीतल पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। व्यापारी राजेश चौहान ने कहा कि नगर के बाजारों में समस्याओं की भरमार है। नगर मुख्य बाजार होने के बाद भी शौचालय, पार्किंग व पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं है। जिससे व्यापारी व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। इसके समाधान को लेकर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को व्यापारियों के बीच पहुंचकर समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। नगर के मेन बाजार सहित अन्य बाजारों में शीतल पेयजल के लिए कई स्थानों पर नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर लगाए गए हैं। नगर के मेन बाजार में जगह का अभाव होने के कारण मुख्य चौराहों पर शौचालय की व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। स्थान चिन्हित होने पर पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाएगी।

Published on October 10, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0