बुलंदशहर में गन्ना पेराई सत्र शुरू:साबितगढ़ का सबसे बड़ा लक्ष्य,हापुड़ की दो मिलों के 16 क्रय केंद्र कटे...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 08, 2025
बुलंदशहर जिले में नए गन्ना पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है। गन्ना विभाग ने जिले की सभी चीनी मिलों को क्रय केंद्र और गन्ना लक्ष्य आवंटित कर दिए हैं। हालांकि, हापुड़ जिले की दो चीनी मिलों, सिंभावली और बृजनाथपुर को किसानों के भुगतान में देरी के कारण भारी कटौती का सामना करना पड़ा है। गन्ना विभाग के अनुसार, हापुड़ की इन दोनों चीनी मिलों ने किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया था। पिछले पेराई सत्र का इन पर करीब 20.88 करोड़ रुपए बकाया है। किसानों की नाराजगी के चलते विभाग ने इन मिलों के कुल 16 गन्ना क्रय केंद्रों को समाप्त कर अन्य मिलों को आवंटित कर दिया। अब बृजनाथपुर चीनी मिल के पास 11 के बजाय केवल 2 केंद्र और सिंभावली मिल को 14 के बजाय 7 केंद्र दिए गए हैं। इसके विपरीत, संभल की रजपुरा और अमरोहा की चंदनपुर चीनी मिलों को समय पर भुगतान करने के कारण अतिरिक्त क्रय केंद्र मिले हैं। बुलंदशहर की साबितगढ़, अनामिका (अगौता), वेव (बुलंदशहर) और किसान सहकारी चीनी मिल (अनूपशहर) को भी गन्ने की बढ़ी हुई मात्रा और अतिरिक्त क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। साबितगढ़, रजपुरा और अनामिका मिलों को अतिरिक्त गन्ना आवंटित होने से जिले के किसानों को राहत मिली है। जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) के अनुसार, जिले में कुल 202 गन्ना तौल केंद्रों का वितरण किया गया है। किसानों का मानना है कि यदि भुगतान समय पर होता है, तो इस सीजन में गन्ने से अच्छी आय की उम्मीद है। जिले की चीनी मिलों को आवंटित गन्ना लक्ष्य (लाख क्विंटल में) इस प्रकार है: साबितगढ़ चीनी मिल को 243.26, अनामिका शुगर मिल (अगौता) को 159.85, वेव शुगर मिल (बुलंदशहर) को 117.35, किसान सहकारी चीनी मिल (अनूपशहर) को 90.93 और रजपुरा चीनी मिल (संभल) को 83.90 लाख क्विंटल गन्ना आवंटित किया गया है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025