बुलंदशहर में 13 साल पुराने हत्याकांड का फैसला:19 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा,12 आरोपी दोषी करार...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 16, 2025
नगर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए वाहिद हत्याकांड का फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया। जिला जज ने सभी 12 आरोपियों को दोषी माना है और 19 अगस्त को आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी। 13 साल तक चले मामले में सभी जीवित आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद वाहिद के चाचा रईस ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोता था। उन्होंने उसे गोद लिया हुआ था। वाहिद उनके बड़े भाई का बेटा था। वारदात वाले दिन से करीब छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। अदालत के फैसले के बाद उन्हें सुकून मिला है। मौत के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया था।
*सरेआम हुआ था खौफनाक कत्ल*
वाहिद हत्याकांड में अदालत ने बृहस्पतिवार को जीवित सभी 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है। तीन आरोपियों की विचारण के दौरान मौत हो चुकी है। 21 अगस्त 2012 को शहर के मोहल्ला रुकनसराय निवासी यूसुफ के बेटों फरीद, आसिफ, शहजाद, कासिम ने मोहल्ले के रईस के रिश्तेदार खुर्जा निवासी आजाद पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसका मुकदमा नगर कोतवाली पर दर्ज कराया गया था। इसी रंजिश में 24 अगस्त 2012 को खूनी संघर्ष हुआ था। तमंचे, रिवाल्वर और पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। रईस की तहरीर पर नगर कोतवाली में 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। गोली लगने से रईस के भतीजे वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी 15 अभियुक्तों के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। आरोपी याद मोहम्मद, यूसुफ और रहीस की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण ने वाहिद की हत्या के 12 आरोरियों फरीद, असगर, इस्तखार, फारुख, खलील, चमन, वाहिद, साजिद, लुकमान, हाजी शाहिद, अनवार और अशरफ को दोषी करार दिया है। इसके बाद सभी दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
*न्यायालय परिसर में उमड़ा दोनों पक्षों का हुजूम*
दोनों पक्षों की ओर से भारी संख्या में लोग बृहस्पतिवार को अदालत पहुंचे थे। परिजनों के अलावा मोहल्ले के लोग भी थे।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025