UP: अलीगढ़ जीएसटी ऑफिस में हंगामा,विवाद के बाद सीटीओ एमपी सिंह निलंबित,इटावा संबद्ध किए गए..TV Newsकल तक.
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 10, 2025

अलीगढ़ के राज्य कर कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच विवाद के बाद जीएसटी मुख्यालय ने सीटीओ एमपी सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर बिना सबूत आरोप लगाने जांच में सहयोग न करने और विभाग की छवि खराब करने का आरोप है। जांच में मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप साबित नहीं हुए।
अब मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी आगरा को सौंपी गई है।
TV Newsकल तक,अलीगढ़। राज्य कर कार्यालय तालानगरी में 15 मई को दो अधिकारियों के बीच हुए विवाद प्रकरण पर जीएसटी मुख्यालय ने कार्रवाई कर दी है। कई चक्रों की जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि न होने, कोई साक्ष्य न होने पर सीटीओ एमपी सिंह को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई है। उनको इटावा के जीएसटी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
जीएसटी एसआइबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 डा. श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि सीटीओ का निलंबन आदेश प्राप्त हो गया है। अब प्रकरण की जांच ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी आगरा को सौंपी गई है।
जीएसटी कार्यालय तालानगरी में सीटीओ एमपी सिंह ने जीएसटी एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह पर मारपीट, गाली-गलौज व जांच रिपोर्ट प्रभावित करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा वे एसएसपी कार्यालय जाकर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर भी दे आए थे।
बिना साक्ष्यों के आरोप लगाकर विभाग की छवि खराब करने, जांच में सहयोग न करने व कार्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर की गई है।
जीएसटी मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम ने दो-दो बार अलीगढ़ आकर जांच की थी। जीएसटी के सभी अधिकारियों के बयान लिए गए।इस पर स्थानीय अधिकारियों और पुलिस ने भी जांच की। मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। प्रशासन से डीएम व एडीएम प्रशासन की टीम ने भी जांच करके रिपोर्ट सौंपी थी।
व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों व जीएसटी अधिवक्ताओं तक के बयान दर्ज कराए गए थे। मगर शासन व स्थानीय जांच रिपोर्ट में मारपीट, गाली-गलौज, अभद्रता के आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं। प्रकरण की जांच जीएसटी के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने मुख्यालय के अफसरों से कराई। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 डा. तिवारी ने बताया कि शासन से पांच जून 2025 को सीटीओ का निलंबन आदेश जारी किया गया। यह आदेश आठ जून को अलीगढ़ स्थित जीएसटी कार्यालय में प्राप्त हुआ।
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025