UP: आगे निकल गए रविंद्र को वापस खींचकर ले गई मौत... बनना चाहता था IAS अफसर, चार की मौत; अलीगढ़ हादसे की कहानी...

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 02, 2025

UP: आगे निकल गए रविंद्र को वापस खींचकर ले गई मौत... बनना चाहता था IAS अफसर, चार की मौत; अलीगढ़ हादसे की कहानी...

अलीगढ़ में दो हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाला युवक रविंद्र पढ़ने में होनहार था और आईएएस अधिकारी बनना उसका सपना था।

अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर रविवार तड़के हुए हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें रविंद्र भी शामिल था। जिस जगह उसकी हादसे में मौत हुई, वह उससे काफी आगे निकल गया था और साथियों के कैंटर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर लौटकर जा रहा था, इस दौरान रास्ते में हुए हादसे में उसकी भी मौत हो गई।

वह हाईवे पर दिल्ली जाने वाली सड़क की ओर था, लेकिन यह दुर्योग ही है कि मौत दूसरी ओर उसका इंतजार रही थी। रविवार रात को मारहरा से पशु व्यापारी दो कैंटरों में बकरे लादकर एक साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिस कैंटर में रविंद्र सवार था, वह अलीगढ़ में काफी आगे निकल गया था।

घायल यशवीर ने बताया कि वह और अन्य लोग नींद में थे, कैंटर कुछ देर रुका रहा तो उन्होंने चालक से वजह पूछी, जिस पर उसने बताया कि सीएनजी खत्म हो गई गई है। पीछे आने वाले कैंटर से अपने कैंटर को खिंचवा कर पंप तक ले जाएंगे।

हादसे की सूचना पर ट्रैक्टर ट्रॉली से घटनास्थल जा रहे थे लोग

इसी बीच फोन आया कि जिस कैंटर का इंतजार कर रहे है, वह हादसे का शिकार हो गया है। इसके बाद रविंद्र और अन्य लोग सड़क पार कर दूसरी ओर पहुंच गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मोनू निवासी चैंडोली खुर्द अतरौली ने बताया कि ईंटें उतराने के बाद वह हैंडपंप पर पानी पी रहा था, तभी यह लोग उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो गए, पूछने पर बताया कि उनकी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, उन्हें वहां जाना है।

रास्ते में इस ट्रैक्टर ट्राली में भी एक कंटेनर ने टक्कर मार दी और रविंद्र की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। रविंद्र के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसके शव का एटा में पोस्टमार्टम कराया।

मौत का कारण- पसलियां टूटना, ब्रेन हेमरेज

अलीगढ़ में हजारीलाल, अमर और हरीशचंद्र के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की मौत का कारण पसलियों का बुरी तरह से टूटना, ब्रेन हेमरेज के साथ शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल जाना पाया गया है।

आईएएस अधिकारी बनना चाहता था रविंद्र

पिता सत्यप्रकाश की उम्मीदें पुत्र रविंद्र की मौत के साथ टूट गईं। उन्होंने रोते हुए बताया कि बेटे ने उनकी ही आंखों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बेटा पढ़ने में होनहार था और आईएएस अधिकारी बनना उसका सपना था। पिता का कहना है कि रविंद्र दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

अलीगढ़ में दो हादसों में पिता-पुत्र सहित चार की मौत, नौ घायल

अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर रविवार तड़के थाना गभाना इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एटा के पशु व्यापारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है।

दिल्ली हाईवे पर थाना गभाना इलाके में रविवार तड़के बकरों से लदा कैंटर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में पिता-पुत्र सहित एटा के पशु व्यापारी की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर इनके साथी लिफ्ट लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से घटनास्थल की ओर आ रहे थे, तभी ट्रैक्टर ट्राली में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भी एटा के मारहरा के एक और युवक की मौत हो गई।

हादसों में मरने वालों की पहचान अमर (32) निवासी मोहल्ला चोबदार मारहरा, उनके पिता हजारीलाल (65), वहीं के हरीशचंद्र (30) और रविंद्र के रूप में हुई है। नौ घायलों में कुछ को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ

पहला हादसा हाईवे पर गांव भुकरावली के पास रविवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। कैंटर चालक महेश निवासी कन्नौज के अनुसार, हादसे के वक्त कैंटर का स्टेयरिंग जाम हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद कैंटर पलट गया।

अमर सिंह की मौके पर मौत

एसपी सिटी मृगांक शेखर के बताया कि कैंटर पलटने के बाद उसमें ऊपर बैठे सात लोग झटके से नीचे गिर गए। इनमें अमर सिंह की मौके पर मौत हो गई। हजारी लाल और हरीशचंद्र को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। सतेंद्र, राकेश, विमल, सुरजीत और गुड्डू घायल हो गए।

आगे चल रहे कैंटर की हो गई थी सीएनजी खत्म

दूसरा हादसा हाईवे पर ही आधा घंटा बाद भुकरवाली से करीब तीन किलोमीटर आगे स्थित गांव भांकरी के समीप हुआ। दरअसल, आगे चल रहे कैंटर की सीएनजी खत्म हो गई थी। उसमें सवार लोग पीछे आ रहे कैंटर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच उसके पलटने की जानकारी मिली।

ये लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, इसमें रविंद्र निवासी मारहरा एटा की मौत हो गई। हादसे में मारहरा के ही दीपक, महाराज, यशवीर और भगवानदास घायल हो गए।

मरने वाले और घायल कैंटरों में बकरे लादकर जा रहे थे दिल्ली

हजारी लाल पशु व्यापारी थे और मोहल्ले के अन्य पशु व्यापारियों के साथ दो कैंटरों में बकरे लादकर दिल्ली सीलमपुर मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। हजारी के तीन बेटे भी साथ थे। एक कैंटर में मारहरा के आठ और दूसरे में पांच लोग सवार थे। रविंद्र भी इनके साथ एक कैंटर में सवार हो गया था।

Published on June 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक