UP: जाति छिपाकर की थी शादी, हत्या के आरोप में पत्नी और ससुर गिरफ्तार.....
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 02, 2025

बिजनौर जिले के धामपुर में प्रेम विवाह के बाद युवक कमल की संदिग्ध मौत का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसकी पत्नी और ससुर ने मिलकर की थी. आरोप है कि युवक ने जाति छिपाकर शादी की थी, जिससे लड़की के परिवार को बदनामी का डर था. दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की जाति छिपाकर की गई शादी उसकी मौत की वजह बन गई. पुलिस ने इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी अर्चना और ससुर महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद के काशीराम कॉलोनी निवासी कमल की संदिग्ध मौत उसकी ससुराल धामपुर में हुई थी. कमल के पिता डैडछैल कुमार, जो सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक हैं, उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए धामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट में कमल की मौत का कारण एल्युमिनियम फॉस्फाइड विष बताया गया.
ससुराल के पास मिली युवक की लाश
मामले की जांच के बाद थाना धामपुर में 31 मई 2025 को महिपाल सिंह सहित सात नामजद लोगों पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने महिपाल सिंह और उसकी बेटी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में महिपाल ने कबूला कि उसकी बेटी अर्चना और कमल ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि कमल ने अपनी जाति छिपाई थी. इससे परिवार को बदनामी का डर सताने लगा, जिसके चलते दोनों ने मिलकर कमल को जहर देकर मार डाला.
पुलिस ने मामला दर्ज चांज शुरू की
पुलिस अब मृतक की सास ऊषा, अर्चना के भाई और चचेरे भाइयों की तलाश कर रही है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025