बुलंदशहर:ससुराल में विवाहिता की मौत:पिता बोले- फोन पर हुई थी बात, कुछ देर बाद आई मौत की खबर....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 30, 2025

बुलंदशहर:ससुराल में विवाहिता की मौत:पिता बोले- फोन पर हुई थी बात, कुछ देर बाद आई मौत की खबर....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

सोनी की शादी वर्ष 2023 में सैदपुरा निवासी ब्रजवीर से हुई थी। मृतका की पहचान सोनी चौधरी के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप है कि ब्रजवीर का किसी अन्य महिला से संबंध था।

मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह जो सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं।

इसी कारण पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। उन्होंने बताया कि कल दोपहर में उनकी बेटी से बात हुई थी।

परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

उस समय सब कुछ सामान्य था। पुलिस कर रही मामले की जांच रविवार देर शाम उन्हें फोन पर बेटी की मौत की सूचना मिली।

लेकिन मृतका के गले पर निशान देखकर परिजनों को मामला संदिग्ध लगा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on June 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक