बुलंदशहर में सिकंदराबाद-दनकौर रोड पर सड़क हादसा:महिला,पुरुष और बच्चे की टांगें टूटीं,अस्पताल में भर्ती...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 10, 2025

बुलंदशहर में सिकंदराबाद-दनकौर रोड पर सड़क हादसा:महिला,पुरुष और बच्चे की टांगें टूटीं,अस्पताल में भर्ती...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में मंगलवार शाम सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक महिला, एक पुरुष और एक पांच वर्षीय बच्चा शामिल है, जिनकी टांगें टूट गई हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब सिकंदराबाद की ओर से दनकौर जा रहे बाइक सवारों की एक तेज रफ्तार कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार दनकौर की दिशा से तेज गति में ओवरटेक करते हुए अचानक बाइक के सामने आ गई और सीधे उससे टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों लोगों—महिला, पुरुष और लगभग पांच वर्षीय बच्चे—की टांगें टूट गईं। उन्हें अन्य गंभीर चोटें भी आई हैं। सभी घायलों को सिकंदराबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, घायल परिवार सिकंदराबाद से फरीदाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Published on December 10, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0