दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप:पति को छोड़ने के बदले खुर्जा नगर कोतवाली के दरोगा ने किया रेप...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

November 15, 2025

दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप:पति को छोड़ने के बदले खुर्जा नगर कोतवाली के दरोगा ने किया रेप...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से रेप करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति को छोड़ने के बदले दरोगा ने उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत ली और फिर दो दिन में पांच बार रेप किया। पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खुर्जा निवासी महिला ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में काम करती थी। कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों ने उसका अपहरण कर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर गैंगरेप किया। आरोपियों ने बाद में उसका धर्म परिवर्तन भी कराया। इस घटना के बाद महिला के पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो थाने में तैनात दरोगा उनके पास पहुंचा। दरोगा ने पति को धमकाया और पूछा कि पत्नी के लौटने की सूचना क्यों नहीं दी? दरोगा पति को गाली-गलौज करते हुए अपने साथ थाने ले गया और वहां उसकी पिटाई की। जब महिला ने पति को छोड़ने की गुहार लगाई तो दरोगा ने कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत देने के बाद दरोगा ने महिला से 'कॉपरेट' करने को कहा। इसके बाद वह उसे एक होटल में ले गया और कई बार रेप किया। पीड़िता के अनुसार, दरोगा ने दो दिन में पांच बार उसके साथ रेप किया। पीड़िता लगातार पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत दे रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले जब उसने खुर्जा नगर कोतवाली के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी से मिलने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उसे धमकाया। उसे घर से बाहर निकलने पर पति को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी दरोगा उसे लगातार धमकियां दे रहा है।

Published on November 15, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0