डिबाई के भूपेन्द्र हत्याकांड का खुलासा:आरोपी गिरफ्तार,प्रेम संबंधों की रंजिश में भाभी-प्रेमी ने की देवर की हत्या...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 24, 2025

डिबाई के भूपेन्द्र हत्याकांड का खुलासा:आरोपी गिरफ्तार,प्रेम संबंधों की रंजिश में भाभी-प्रेमी ने की देवर की हत्या...TV Newsकल तक

डिबाई पुलिस ने ग्राम घुसराना हरिसिंह में हुए भूपेन्द्र उर्फ भूपा हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए मृतक की भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या पारिवारिक रंजिश और अवैध प्रेम संबंधों के चलते की गई थी। डिबाई कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को वादी अजीत सिंह पुत्र रोहन सिंह निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह ने अपने पुत्र भूपेन्द्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना डिबाई पर मुकदमा अपराध संख्या 485/25 धारा 103(1), 61(2) बीपीएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की और मोबाइल कॉल डिटेल, आपसी रिश्तों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की गहन पड़ताल की।

योजना के तहत हत्या दोनों ने योजना बनाकर 17 जुलाई की रात भूपेन्द्र को किसी बहाने जंगल में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को खेतों में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। अगले दिन सुबह उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

प्रेम-प्रसंग बना हत्या की जड़...

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता रोजी पत्नी रोहित निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह ने बताया कि वह अपने देवर भूपेन्द्र की शादी अपनी बहन से कराना चाहती थी, लेकिन भूपेन्द्र ने उसकी बात न मानते हुए अपने मामा की लड़की से विवाह कर लिया। इसी बात से रोजी नाराज़ रहने लगी। इस बीच उसका गांव के ही युवक गौरव पुत्र सतीशचन्द्र निवासी हर्रा कस्बा थाना डिबाई से प्रेम संबंध बन गया। भूपेन्द्र को जब इन संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने रोजी को धमकाना शुरू कर दिया कि वह इनका राज उसकी पत्नी को बता देगा। इस डर से रोजी और गौरव ने भूपेन्द्र को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

Published on October 24, 2025 by Reporter kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0