बुलंदशहर:स्कूल तक पहुंचा तालाब का गंदा पानी:कीचड़ और बदबू से परेशान बच्चों ने छोड़ा स्कूल....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 23, 2025

बुलंदशहर:स्कूल तक पहुंचा तालाब का गंदा पानी:कीचड़ और बदबू से परेशान बच्चों ने छोड़ा स्कूल....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक स्थित ग्राम छपरावत में तालाब के गंदे पानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तालाब का पानी गांव की गलियों में फैल गया है। यह पानी प्राइमरी पाठशाला-2 के प्रांगण तक पहुंच चुका है। गाटा संख्या 112 में 0.3540 हेक्टेयर में स्थित तालाब का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है। बचे हुए हिस्से में भरा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई है।

कई बार हो चुकी शिकायत - ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को शिकायत की है। विद्यालय प्रशासन ने भी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव वाले तालाब की सफाई, अतिक्रमण हटाने और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित- गंदगी और बदबू के कारण मच्छर, सांप और कीड़े-मकोड़े घरों में घुस रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई हो रही है। कई बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। कुछ ने तो विद्यालय से अपना नाम भी कटवा लिया है।

Published on June 23, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक