बुलंदशहर:एक ही मरीज की तीन जगह जांच, अलग-अलग रिपोर्ट:अल्ट्रासाउंड सेंटर में फर्जीवाड़ा; सीएमओ ने दिए जांच के आदेश.....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 19, 2025

बुलंदशहर:एक ही मरीज की तीन जगह जांच, अलग-अलग रिपोर्ट:अल्ट्रासाउंड सेंटर में फर्जीवाड़ा; सीएमओ ने दिए जांच के आदेश.....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के जहांगीराबाद में स्थित सुरभि अल्ट्रासाउंड सेंटर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। गायत्री नगर के निवासी जगदीश गुप्ता ने तीन अलग-अलग केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराया। बुलंदशहर के दो केंद्रों की रिपोर्ट में गुर्दे में गांठ की पुष्टि हुई, जबकि सुरभि सेंटर ने इसे नकार दिया। मरीज के परिजनों ने चचरई मोड़ स्थित सुरभि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि जिस डॉक्टर के नाम से सेंटर चल रहा है, वे वहां उपस्थित नहीं रहते। सेंटर का स्टाफ डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट जारी कर देता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत की। सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन कर दिया है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Published on June 19, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक