बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, पुलिया से टकराकर पलटी कार,एक घायल;आग लगने से मासूम समेत पांच लोग जिंदा जले...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 18, 2025

बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, पुलिया से टकराकर पलटी कार,एक घायल;आग लगने से मासूम समेत पांच लोग जिंदा जले...TV Newsकल तक

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार के पुल से टकराने और फिर पलटने के बाद आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, एक घायल हो गया। वे बदायूं में एक शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

विस्तार..

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है।

यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। मौकेपर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में आग लग गई।

हादसे में कार सवार एक मासूम समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौकेपर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जबकि, हादसे में एक युवती की हालत गंभीर है। जिसका उपचार चल रहा है।

ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताई जा रही है।

जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर हादसा....

बुलंदशहर के एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि "आज सुबह 5.50 बजे जहांगीराबाद पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

एक घायल गुलनाज को इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य पांच यात्रियों की मौत हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। शुरुआती जांच में पता चला है

कि ये छह लोग बदायूं में एक शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। , जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से टकराकर पलट गया और आग लग गई। सुबह अचानक ड्राइवर को नींद आ गई

दिल्ली जाने के लिए निकले थे कार सवार....

देर रात उनकी पुत्रियां गुलनाज, मोमिना, पुत्र तनवीज अहमद, एक अन्य किशोरी निदा उर्फ जेवा और जुबेर अली निवासी खैरपुर बल्ली थाना सहसवान के साथ उनका दो वर्षीय पुत्र जैनुल बुधवार सुबह कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे।

जहांगीराबाद थाना इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मोमिना, तनवीज, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज का उपचार चल रहा है।

Published on June 18, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक