उत्तर प्रदेश: जीजा की हत्या कर जंगल में गाड़ दिया शव,एक साल पहले बहन की लव मैरिज से था नाराज....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 12, 2025

लखनऊ में एक युवक ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया. उसने कुछ दोस्तों को साथ मिलकर पहले अपने जीजा का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसकी लाश को जंगल में गाड़ दिया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को जंगल में दफ्न कर दिया. शहर के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले अपने जीजा राहुल का अपहरण किया और बाद में पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश तब हुआ जब मां सविता साहू ने बेटे के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कहानी में जो परतें खुलीं उसने सबको चौंका कर रख दिया. जांच के दौरान सामने आया कि राहुल हत्या के बाद राहुल का शव सरोजनीनगर के पिपरसंड इलाके के जंगल में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया गया.
को आखिरी बार उसके साले गुलशन यादव और तीन दोस्तों सूरज रावत, 8 जून की सुबह ई-रिक्शा चालक 24 साल का राहुल साहू ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. जब तीन दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने सूरज गुप्ता और सूरज रावत को हिरासत में लिया सूरज गुप्ता और लवकुश यादव के साथ देखा गया था.
. शुरुआत में दोनों गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल कर लिया कि उन्होंने ही राहुल की हत्या की है. आरोपियों ने बताया कि राहुल की पहले बेरहमी से पिटाई की गई फिर उसका गला घोंटकर उसे मार डाला गया. हत्या के बाद शव को सरोजनीनगर के जंगल में दफना दिया गया. पुलिस को इस हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश का शक है.
दरअसल, करीब एक साल पहले राहुल ने मंजू से लव मैरिज की थी जिससे उसका साला गुलशन यादव खुश नहीं था. पुलिस ने बुधवार देर शाम उसी गड्ढे से राहुल का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शादी के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी.
मां ने इसी रिश्ते को लेकर गुलशन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीपी कृष्णानगर के मुताबिक, हत्या की असली वजह की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले से पूरी तरह पर्दा उठेगा.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025