बुलंदशहर:ग्राम प्रधान और सभासदों के साथ ड्रोन कैमरे और अफवाहों पर रोक की हुई चर्चा,एसपी देहात ने अनूपशहर कोतवाली में ली मीटिंग...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 31, 2025

अनूपशहर कोतवाली परिसर में एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने ग्राम प्रधानों और नगर पालिका सभासदो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
ग्राम प्रधानों से आग्रह किया...
बैठक में एसपी देहात ने ड्रोन कैमरे को लेकर फैल रही अफवाहों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने गांवों में ड्रोन से संबंधित अफवाहों पर रोक लगाने का प्रयास करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी देहात ने बताया कि आज की बैठक विभिन्न अफवाहों की रोक पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी।
बेस बढ़ाने संबंधी शिकायत की...
बैठक के दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दिन तेज आवाज में डीजे बजाने और बेस बढ़ाने संबंधी शिकायत की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी डीजे संचालकों के साथ इस विषय पर बैठक की जाएगी। उनसे कम आवाज और कम बेस में साउंड बजाने के लिये कहा जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पर रोक लगाने की अपील की। गोविंद अग्रवाल ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने से हृदय रोगियों और व्यापारियों को परेशानी होती है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस बैठक में पराग गर्ग, भरत सभासद, देवेंद्र प्रजापति सभासद, सत्येंद�
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025