अनूपशहर में सड़क हादसे में एक की मौत:दो घायल,अस्पताल में कराया भर्ती,कार, वैगनार और बाइक की टक्कर...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 30, 2025

अनूपशहर में सड़क हादसे में एक की मौत:दो घायल,अस्पताल में कराया भर्ती,कार, वैगनार और बाइक की टक्कर...TV Newsकल तक

अहार थाना क्षेत्र के खदाना गांव के खेत में 56 वर्षीय ओमवीर सिंह का शव मिला है। परिजनों के अनुसार, ओमवीर रात को खेत पर गए थे और वापस नहीं लौटे। सुबह आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया कि उनका शव खेत पर पड़ा है। ‎पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी अहार अनु प्रताप सिंह के अनुसार, एक दिन पहले मृतक के पुत्र और पुत्रवधू के बीच झगड़ा हुआ था।‎प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है। इस घटना से ओमवीर काफी परेशान थे। पुलिस को संदेह है कि ओमवीर ने परेशानी के चलते जहर खा लिया होगा। अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Published on July 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0