बुलंदशहर में पेट में लगी गोली:मंदिर से आरती करके लौट रहे युवक पर फायरिंग,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 30, 2025
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवी मंदिर से आरती करके लौट रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। 22 वर्षीय लक्ष्मण शर्मा को दो गोलियां लगीं। एक पेट में और दूसरी हाथ को छूती हुई निकल गई। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लक्ष्मण अपने पिता दिनेश शर्मा और गांव के कुछ युवकों के साथ रास्ते में खड़ा था, तभी झाड़ियों में छिपे दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लक्ष्मण गोली लगने से गिर पड़ा, जबकि उसके साथ मौजूद अन्य युवक बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने खेतों में की कॉम्बिंग..
सूचना मिलते ही औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के खेतों में कॉम्बिंग की। पुलिस ने अस्पताल में घायल युवक से पूछताछ की, लेकिन अब तक किसी तरह की रंजिश या दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल थाने में कोई औपचारिक तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है।
ग्रामीण ने कार से पहुंचाया अस्पताल...
घटना के बाद रजवाना निवासी अफसार ने तत्काल घायल लक्ष्मण को अपनी कार से सीएचसी लखावटी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ड्रोन चोरों पर ग्रामीणों को शक गांव में चर्चा है कि पिछले तीन दिनों से संदिग्ध ड्रोन चोर देखे जा रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि हो सकता है इसी गैंग ने फायरिंग की हो। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने कहा, “घटना के सभी एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अभी तक युवक की किसी से रंजिश की पुष्टि नहीं हुई है। जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।”
मां ने कहा- कमरे में थी, पता नहीं किसने गोली मारी
घटना के बाद लक्ष्मण की मां सरोज देवी ने कहा, “मैं उस समय घर के अंदर थी। मुझे नहीं पता किसने और क्यों मारी।” अचानक शोर मचा कि लक्ष्मण को गोली लग गई है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025