'तेरे बाप को खत्म कर दिया, मुजफ्फरनगर में कार की सीट बेल्ट से व्यापारी का गला घोंटा,गंग नहर में फेंकी लाश.....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 11, 2025

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यापारी को उसके ही दोस्तों ने पैसों के लेनदेन में मार डाला. हत्यारोपियों ने कार की सीट बेल्ट से व्यापारी का गला घोंट दिया, फिर शव को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया.
मृतक व्यापारी के बेटे ने शक होने पर जब आरोपियों से अपने पिता के बारे में जानकारी लेनी चाही तो हत्यारों ने बेखौफ होकर साफ-साफ शब्दों में उससे कहा कि 'हमने तेरे बाप को खत्म कर दिया है.
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और दो आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल ली है.
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर व्यापारी के शव को गंग नहर से बरामद कर लिया है. दरसअल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भारती कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय व्यापारी नवीन मित्तल सोमवार शाम उधारी के पैसों की वसूली करने के लिए घर से निकले थे.
लेकिन देर रात तक घर लौटकर वापस नहीं आए. जिसके चलते परिजनों ने व्यापारी की खोजबीन की तो पता चला कि वह गांधीनगर स्थित अपने दोस्त नमन जिंदल की दुकान पर उधारी के पैसे मांगने के लिए गए थे,
जहां पर नमन का साथी आतिश भी पहले से ही मौजूद था. बताया जा रहा है कि इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर जब विवाद हुआ तो आरोपी नमन जिंदल और उसके दोस्त आतिश ने नवीन मित्तल की कार की सीट बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी.
इसके बाद दोनों ने कार से शव को भोपा गंग नहर में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. इस वारदात से पर्दा उस समय उठा जब मृतक व्यापारी नवीन मित्तल देर रात तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे अभिषेक ने व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन चेक की.
इसपर पता चला कि व्यापारी गांधीनगर स्थित किराना व्यापारी नमन जिंदल की दुकान पर गए थे. ऐसे में परिजनों ने नवीन जिंदल की दुकान पर पहुंचकर नवीन के बारे में जानकारी ली. बातचीत में नमन और उसके दोस्त आतिश ने व्यापारी नवीन मित्तल की हत्या की बात कबूल ली.
फिलहाल, पुलिस ने नामजद आरोपी नमन जिंदल और आतिश को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक व्यापारी के शव को भोपा गंग नहर से बरामद कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
Related Articles

बुलंदशहर में सीएचसी में उपचार नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम।...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर:ससुराल में विवाहिता की मौत:पिता बोले- फोन पर हुई थी बात, कुछ देर बाद आई मौत की खबर....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 30, 2025

बुलंदशहर में टैक्सी चालक ने पेड़ पर लटककर दी जान,एक दिन पहले खरीदी थी रस्सी...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • June 28, 2025