जियाउर्रहमान बोले- जनता के मुद्दों से भाग रही भाजपा:शिकारपुर में कांग्रेस का संविधान बचाओ संवाद,संगठन को मजबूत करने का आह्वान...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 25, 2025
बुलंदशहर के शिकारपुर के अंतर्गत नगर पहासू में जिला कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ और संगठन सृजन अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का भव्य अभिनंदन किया गया। पठानटोला चौक पर हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
अपने संबोधन में जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों और काला धन लाने का वायदा कर किसान, नौजवान और गरीबों को ठगा है।
जियाउर्रहमान ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जनता बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क से लेकर संसद तक जनता के मुद्दों से भाजपा और उसके नेता भाग रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में शोषित, पीड़ित, वंचितों के अधिकार की लड़ाई दमदारी से लड़ रहे हैं और जहां भी जुल्म-ज्यादती होगी, वहां कांग्रेस खड़ी मिलेगी।
उन्होंने लोगों से कांग्रेस के संगठन से जुड़ने और तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पहासू के पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी ने कहा कि बुलंदशहर में जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेस गांव-गांव, नगर-नगर पहुंच रही है
और लोगों के मुद्दों पर लड़ रही है। संवाद कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा लालनेर, नईम मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बघेल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, अजमल छोटे चेयरमैन, सुभाष गांधी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्बीर नेताजी ने की और संचालन नरेश बाल्मिकी ने किया।
सभी ने एकजुट होकर संविधान और देश बचाने की लड़ाई में कांग्रेस और राहुल गांधी का साथ देने का संकल्प लिया।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025