बुलंदशहर जेल की सुरक्षा में सेंध:ड्रोन से जेल की वीडियो शूट कर सोशल मीडिया किया पोस्ट...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 19, 2025

बुलंदशहर जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
वीडियो में 'गुंडई' शब्द वाला गाना बैकग्राउंड में लगाया गया है।
एक युवक ने नो-फ्लाई जोन में आने वाली जेल का ड्रोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह वीडियो 'खुर्जा माय सिटी-माय प्राइड' नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया।
इससे पहले भी जेल के अंदर से रील बनाकर वायरल की गई थी। इस हाई-सिक्योरिटी जेल में यह पहली बार नहीं है
जब सुरक्षा नियमों की अवहेलना हुई है। उस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह घटना जेल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। पिछले दिनों एक हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात के दौरान भी उसके साथी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
अति संवेदनशील श्रेणी में आने वाली इस जेल में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
जेल अधीक्षक की भी सुनिए जेल अधीक्षक कोमल मंगानी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है
और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लेकिन अब सवाल यही है-क्या यह कार्रवाई इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा पाएगी,
या फिर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले ऐसे ही आगे भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहेंगे?
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025