Tamil Nadu: राज्यसभा सीट को लेकर तकरार, एआईएडीएमके और डीएमडीके संभावित गठबंधन में आई खटास....

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 02, 2025

Tamil Nadu: राज्यसभा सीट को लेकर तकरार, एआईएडीएमके और डीएमडीके संभावित गठबंधन में आई खटास....

डीएमडीके के सख्त रुख को देखते हुए एआईएडीएमके ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी और डीएमडीके के बीच गठबंधन तोड़ने की साजिश रची जा रही है, लेकिन ये सफल नहीं होगी।

विस्तार

राज्यसभा सीट आवंटन को लेकर एआईएडीएमके और डीएमडीके के बीच गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है। दरअसल एआईएडीएमके ने डीएमडीके को राज्यसभा सीट आवंटन टाल दिया है, जिससे नाराज होकर डीएमडीके पार्टी ने एलान कर दिया है कि वे एआईएडीएमके के साथ गठबंधन पर फैसला जनवरी 2026 में ही करेंगे। गौरतलब है कि रविवार को ही एआईएडीएमके के उप-महासचिव के पी मनुसामी ने एलान किया था कि डीएमडीके, एआईएडीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होगी।

डीएमडीके ने एआईएडीएमके पर लगाया वादा तोड़ने का आरोप

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। डीएमडीके ने एआईएडीएमके पर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हुए समझौते का सम्मान न करने का आरोप लगाया। डीएमडीके की महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने कहा कि एआईएडीएमके, पीएमके के अंबुमणि रामदास और टीएमसी के जीके वासन को एक-एक राज्यसभा की सीट आवंटित कर चुकी है, अब उनकी पार्टी का नंबर है राज्यसभा सीट पाने का। डीएमडीके के सख्त रुख को देखते हुए एआईएडीएमके ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी और डीएमडीके के बीच गठबंधन तोड़ने की साजिश रची जा रही है, लेकिन ये सफल नहीं होगी।

डीएमडीके की नेता ने सीएम स्टालिन को दिया धन्यवाद

डीएमडीके की नेता प्रेमलता ने बताया कि उनकी पार्टी और एआईएडीएमके के बीच समझौता हुआ था कि उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में लोकसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट मिलेगी। ये आश्वासन लिखित में दिया गया था, लेकिन तारीख नहीं बताई गई थी। अब एआईएडीएमके अपने शर्त को पूरा नहीं कर रही है तो अब हम 9 जनवरी 2026 को कुडलोर में होने वाली पार्टी की बैठक में गठबंधन पर फैसला करेंगे। डीएमडीके की महासचिव ने मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को भी पार्टी की आम सभा में पारित प्रस्ताव को अपनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Published on June 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक