RO-ARO परीक्षा के लिए सुरक्षा कड़ी:मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात,परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में फोटो स्टेट दुकानें बंद...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 26, 2025
बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम श्रुति ने परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में फोटो स्टेट मशीनों, स्कैनर और प्रिंटर की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के 23 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए आयोग की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एसपी सिटी को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। आयोग के निर्देशानुसार, हर केंद्र पर एक सब-इंस्पेक्टर, दो पुरुष आरक्षी, दो महिला आरक्षी और दो होमगार्ड मौजूद रहेंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर, स्टेटिक और जोनल मजिस्ट्रेट सुबह 6:30 बजे से केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। वे परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को गोपनीय सामग्री की सील की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार के अनुसार, परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर सहायक केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक और विभिन्न स्तर के मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा सामग्री को समय पर केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025