Noida; पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, Instagram कमेंट को लेकर मारपीट, Thar से कुचलने की कोशिश.....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 05, 2025

नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 53 में मारपीट और युवक को थार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन अवाना और आकाश अवाना के रूप में हुई है, जो एफआईआर में नामजद हैं. नामजद दो अन्य आरोपी गौरव चौहान और कुणाल चौहान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुई थी. दोनों आरोपियों ने सौरभ यादव और उसके भाई सुमित को अपने ऑफिस के पास बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात बिगड़ गई और आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमन अवाना ने सौरभ यादव को थार गाड़ी से टक्कर भी मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त कर लिया था. फिलहाल, नामजद दो अन्य आरोपी गौरव चौहान और कुणाल चौहान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस संबंध में एडीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 जून को सौरभ यादव द्वारा थाना सेक्टर 24 पर आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान एवं कुणाल चौहान के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाया हुआ था. अभियुक्तों द्वारा सौरभ यादव और उसके भाई सौरभ यादव के साथ काफी मारपीट की गई थी. घटना में एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अमन अवाना द्वारा सौरभ यादव को टक्कर भी मारी गई. आज दो मुख्य अभियुक्त अमन अवाना और आकाश अवाना को गिरफ्तार किया गया है, घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त किया जा चुका है. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा, बाकी अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025