Meerut:युवक का एलानिया कत्ल,चचेरे भाई ने छुरी से किए छह वार,लहूलुहान होकर गिर पड़ा मारूफ....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 11, 2025

Meerut:युवक का एलानिया कत्ल,चचेरे भाई ने छुरी से किए छह वार,लहूलुहान होकर गिर पड़ा मारूफ....TV Newsकल तक

चचेरे भाई इस्माइल ने मारूफ को खेतों में काम करते समय जान से मारने की धमकी दी थी, मगर उसने गंभीरता से नहीं लिया। गांव आते ही इस्माइल ने मारूफ की हत्या कर दी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

विस्तार

जानी खुर्द के गांव नंगला कुंभा में मंगलवार रात मारूफ (28) की चचेरे भाई इस्माइल ने छुरी से वार कर एलानिया हत्या कर दी। दोनों के बीच शाम को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस्माइल ने मारूफ को गांव पहुंचने पर हत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है। वारदात को अंजाम देकर भागे हत्यारोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

दोनों पक्षों में तनाव के कारण गांव में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस के मुताबिक, नंगला कुंभा निवासी रागिब का पुत्र मारूफ मंगलवार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर घूम रहा था। इस दौरान उसका चचेरा भाई इस्माइल वहां आया। इसके बाद इस्माइल ने मारूफ पर छुरी से वार कर दिए।

करीब आधा दर्जन वार कर इस्माइल मौके से भाग गया। छुरी के वार से गंभीर घायल अवस्था में मारूफ जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। चीख सुनकर परिजन बाहर आए। परिजन घायल मारूफ को उपचार के लिए मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे।

अस्पताल में कुछ देर में ही उपचार के दौरान मारूफ की मौत हो गई। मारूफ के परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम घटना का आरोपी इस्माइल अपने खेत से भैंसा-बुग्गी से मिट्टी उठा रहा था। बराबर के खेत में काम कर रहे मारूफ ने इस्माइल को खेत से मिट्टी उठाने के लिए मना किया था।

इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इस्माइल ने मारूफ को गांव चलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को मारूफ ने गंभीरता से नहीं लिया। गांव आने पर इस्माइल ने अपनी धमकी मारूफ की जान लेकर पूरी कर दी। मृतक मारूफ खेती के साथ-साथ भैंस पालने का काम भी करता था।

वह अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक पक्ष ने इस्माइल का नाम बताया है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उसके पिता युनुस को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव को पुलिस ने मोर्चरी भेज दिया है।

गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Published on June 11, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक