Meerut: सरधना में दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष,कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,पथराव में कई घायल,....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 10, 2025

सरधना में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष सड़क पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था।
यह विवाद पुरानी रंजिश का परिणाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और शांति स्थापित हो सके।
TV Newsकल तक, सरधना। कस्बे के मुहल्ला जोगियान में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। जिसमें कई घायल हो गए। वहीं, सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुहल्ला जोगियान निवासी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश अपनी किराना की दुकान पर बैठा था। लेकिन, वह नहीं माने और सड़क पर ही बैठ कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। तभी आरोपित पड़ोसी आए और मारपीट शुरू कर दी। वहीं, आरोपितों ने जमकर पथराव भी किया। इसके बाद बीच-बचाव में आए परिवार के रोहताश पुत्र महावीर, सागर पुत्र सतीश, सतीश पुत्र हरिचंद, सतपाल पुत्र हंसराम, कौशल पत्नी सतपाल सहित कई घायल हो गए।
उधर, सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तभी आरोपित फरार हो गए। जिस पर पीड़ित परिवार जमीन पर बैठ गया और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ लग। हालांकि, इस दौरान पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देती रही। लेकिन, वह अपनी मांग पर अड़े रहे।
पुरानी रंजिश में हुआ था झगड़ा
बता दें कि मुहल्ला जोगियान निवासी रामकिशन पुत्र पलटू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात उसका पुत्र पवन अपने मोहल्ले के लोगों के साथ मेरठ एक बरात में गया था। बरात जाने से पूर्व मुहल्ले के ही एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। आराेप है कि बारात से वापस लौटते ही देर रात करीब एक बजे आरोपित पक्ष के लोग उनके घर में घुस आए और उनके पुत्र पवन के साथ मारपीट कर दी थी। बचाव में आई घर की महिलाओं से भी अभद्रता की थी।
आरोपितों ने मारने की कोशिश
उस दौरान पड़ोसी वरुण पुत्र सतपाल ने बीच-बचाव की कोशिश की थी। जिस पर आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों के आने पर आरोपित धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
वहीं, दूसरे पक्ष के विशाल पुत्र नानक ने भी थाने में तहरीर दी है। बताया कि पवन पक्ष के लोगों ने उसके भाई से मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अगर पुलिस समय रहते इस मामले में कार्रवाई करती तो शायद इतना बड़ा विवाद ना होता। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025