Meerut! के इस गांव में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी! वन विभाग ने कही ये बात.....TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक
June 05, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के समौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से 50 से अधिक सांप निकले. घर वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिकांश सांपों को मार डाला. इस घटना के दो दिन बाद वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया. टीम ने उसी घर से आठ और सांपों को रेस्क्यू है. पूरा मामला दौराला थाना क्षेत्र का है.
वन विभाग के अनुसार, मंगलवार रात महफूज सैफी के घर में सांपों का झुंड पाए जाने के बाद बीते दिन बचाव दल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस टीम के लोगों ने आधा दर्जन से अधिक सांपों को इसी घर से सुरक्षित बाहर निकाला है. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप गैर विषैले प्रजाति के प्रतीत होते हैं.
उधर, बार-बार सांप मिलने की इन घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे का स्थायी समाधान करने की मांग की है. वन विभाग ने निवासियों से सांपों को नुकसान न पहुंचाने और इनके दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया है.
डीएफओ ने कहा, "संभावना है कि सांपों ने पहले घर में अंडे दिए थे, जो अब चरणों में फूट रहे हैं." वहीं, एक एनजीओ चलाने वाले सरीसृप विज्ञानी आदित्य तिवारी ने कहा कि सांप संभवतः चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के थे, जो एक जल सांप है. उन्होंने कहा, "यह प्रजाति गैर विषैली है, और एक मादा एक बार में 40-50 अंडे दे सकती है."
दरअसल, बीते रविवार को गांव में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब सैफी के घर के आंगन से 50 से अधिक सांप रेंगते हुए निकले, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती झटके के बाद, ग्रामीणों ने सैफी और उनके परिवार के साथ मिलकर 52 सांपों को मार डाला, जिन्हें उन्होंने एक गड्ढे में दफना दिया.
अधिकारियों ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि सांपों को मारना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएफओ ने सोमवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि ये सांप वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित जीव निकले.
Related Articles
खुर्जा में सड़क हादसा:चालक फरार,अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • September 23, 2025
ट्रेन में बीमार यात्री की मौत:दिल्ली से जौनपुर जा रहे 60 वर्षीय व्यक्ति ने खुर्जा स्टेशन पर तोड़ा दम...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • September 15, 2025
बुलंदशहर में पहली बार हुई फेमोरल वेन रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी:दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने आरोग्य अस्पताल में किया सफल ऑपरेशन....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 23, 2025