Meerut: कोरियर वेन में छिपाकर गोवा ले जाई जा रही थी,62 पेटी ब्रांडेड शराब, मेरठ में हुई धरपकड़..TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 10, 2025

Meerut: कोरियर वेन में छिपाकर गोवा ले जाई जा रही थी,62 पेटी ब्रांडेड शराब, मेरठ में हुई धरपकड़..TV Newsकल तक

मेरठ में पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा से गोवा ले जाई जा रही 62 पेटी ब्रांडेड शराब पकड़ी। शराब को कोरियर वेन के छिपे केबिन में ले जाया जा रहा था। दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं, मुख्य तस्करों की तलाश जारी है।

मेरठ के परतापुर थाना पुलिस ने रविवार को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मेरठ साउथ स्टेशन के पास एक कोरियर वेन को रोककर उसमें छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का ब्रांडेड शराब की 62 पेटियां बरामद की हैं।

यह शराब हरियाणा से गोवा ले जाई जा रही थी और उसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। गोवा में इसे करीब 24 लाख में बेचे जाने की योजना थी। पुलिस को रविवार सुबह तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोदीनगर की ओर से आ रही महिंद्रा पिकअप कोरियर वेन को रोका गया।

गाड़ी की गहनता से तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तो वेन के अंदर एक केबिन में शराब की पेटियां छिपी मिलीं। पुलिस ने मौके से दो तस्करों-परिक्षित निवासी सहारनपुर और संदीप निवासी भूडबराल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि सुभाष और मनोज नामक दो अन्य व्यक्ति उन्हें कोरियर वेन देते थे और खुद ब्रेजा कार से आगे-पीछे चलकर चेकिंग पर नजर रखते थे।

पुलिस अब मुख्य तस्करों की तलाश में जुटी है और पकड़ी गई शराब को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। इस तस्करी नेटवर्क के गोवा के बड़े होटलों तक कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

इस केबिन से पुलिस ने रेस्कबेरी, एब्सलूट वोडका, जेमेसन, जैक डेनियल और जेगर मैप्टर जैसे छह विदेशी ब्रांड्स की कुल 62 पेटियां बरामद कीं।

Published on June 10, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक